International Journal of History
2023, Vol. 5, Issue 1, Part C
ब्रिटिश भू-राजस्व नीति का बिहार के जमींदारों पर प्रभावः एक अध्ययन
Author(s): शशिकान्त कुमार
Abstract: ब्रिटिश भू-राजस्व नीति का बिहार के जमींदारों पर अत्यधिक प्रभाव पड़ा। ब्रिटिश भू-राजस्व नीति के तहत जमींदारों का जमीन पर पैतृक स्वामित्व का अधिकार मिल गया जिससे उनकी सामाजिक-आर्थिक स्थिति मजबूत हुई। राजस्व वसूली का एक निश्चित अंश मिलने से उनकी आय नियमित हो गई। इसके अतिरिक्त राजस्व वसूली की कोई सीमा न होने के कारण उत्पादन में वृद्धि होने पर ये वर्ग विशेष रूप से लाभान्वित हुए। स्थायी बन्दोवस्त के परिणामस्वरूप जमींदारों के समक्ष भी अनेक विपरित परिणाम सामने आये। भू-राजस्व की मात्रा अधिक होने के कारण अनेक जमींदार समय पर भू-राजस्व जमा नहीं कर पाये। फलतः बड़ी संख्या में जमींदारों को अपने अधिकार खोने पड़े। ‘सूर्यास्त कानून’ का पालन करने के उद्देश्य से जमींदार कृषकों से जबरदस्ती वसूली किये, जिससे कृषक-जमींदारों के बीच की मानवीय भावनाएँ भी आहत हुई।
Pages: 174-177 | Views: 93 | Downloads: 40Download Full Article: Click HereHow to cite this article:
शशिकान्त कुमार. ब्रिटिश भू-राजस्व नीति का बिहार के जमींदारों पर प्रभावः एक अध्ययन. Int J Hist 2023;5(1):174-177.