International Journal of History
2020, Vol. 2, Issue 2, Part D
ताना भगत आन्दोलन का छोटानागपुर के क्षेत्र पर प्रभाव
Author(s): मनोज कुमार पंडित
Abstract: ताना भगत-आन्दोलन के जनक जतरा भगत का जन्म 1888 ई० में गुमला जिले के बिशुनपुर प्रखंड के अंतर्गत चिगरी नावाटोली में हुआ था। इनके पिता का नाम कोहरा भगत और माता का नाम लिवरी भगत था। बुधनी भगत इनकी पत्नी थी। जतरा भगत की जन्म तिथि ठीक-ठीक ज्ञात नहीं किन्तु आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को सामान्य मिलने के कारण प्रत्येक वर्ष गांधी जयन्ती के दिन ही चिंगरी ग्राम में इनकी जयंती मनायी जाती है।
Pages: 184-187 | Views: 2998 | Downloads: 2627Download Full Article: Click HereHow to cite this article:
मनोज कुमार पंडित. ताना भगत आन्दोलन का छोटानागपुर के क्षेत्र पर प्रभाव. Int J Hist 2020;2(2):184-187.