International Journal of History
2024, Vol. 6, Issue 2, Part F
विद्यालय की बदलती तस्वीर छात्रों की बदलती तकदीर
Author(s): युवराज कर्ण सिंह
Abstract: विद्यालयों की बदलती तस्वीर और छात्रों की बदलती तकदीर एक महत्वपूर्ण और विस्तृत विषय है यह परिदृश्य शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे नित नए बदलावों को उजागर करता है। देश में स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता आधारभूत संरचना और स्कूली शिक्षा के विभिन्न घटकों में महत्वपूर्ण सुधार देखने को मिले हैं। दरअसल शिक्षा की बदौलत न केवल सामाजिक तस्वीर बदलती है बल्कि विकास को सही दिशा देने के लिए भी शिक्षा एक मजबूत हथियार है। विद्यालयों की बदलती तस्वीर ने छात्रों की तकदीर को बदल दिया है। आधुनिक विद्यालयों में तकनीकी क्रांति के साथ-साथ शिक्षा के तरीकों में भी बदलाव आया है। विद्यालयों में छात्रों को जो व्यावसायिक शिक्षा के साथ-साथ व्यक्तिगत विकास के अवसर भी प्रदान किए जा रहे हैं।
Pages: 392-394 | Views: 37 | Downloads: 18Download Full Article: Click Here
How to cite this article:
युवराज कर्ण सिंह. विद्यालय की बदलती तस्वीर छात्रों की बदलती तकदीर. Int J Hist 2024;6(2):392-394.